Breaking News, Latest News

Paytm: फिनटेक कंपनी Paytm के अध्यक्ष और CEO का इस्तीफा, CEO ने किए कई बदलाव

Paytm: Paytm Company में बड़ा इस्तीफा सामने आया है. कंपनी के अध्यक्ष भावेश गुप्ता ने अपने पद सगे इस्तीफा दे दिया है. हालांकि वो इस साल के अंत तक सलाहकार की भूमिका निभाते रहेंगे.

फिनटेक कंपनी के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. पेटीएम की ओर से एक और बड़ा इस्तीफा सामने आया है. पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर भावेश गुप्ता ने कंपनी के पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने शनिवार को दी. इसके साथ ही कंपनी ने लीडरशीप में कई लेवल पर बदलाव किया है. कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भावेश का धन्यवाद किया है.

भावेश गुप्ता पेटीएम में क्रेडिट बिजनेस, ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट और अनुपालन सहित अन्य कामों का संचालन देख रहे थे. रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए लेनदेन करने पर बैन लगाने के बाद से ही कंपनी पर लगातर बुरा असर पड़ रहा है. कंपनी ने अपने बयान में कहा ‘अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता जो भुगतान और क्रेडिट बिजनेस देख रहे थे, ने निजी वजहों से करियर से ब्रेक लेने का फैसला किया है. हालांकि वो इस साल के अंत तक कंपनी के सालाहकार के रूप में काम करेंगे जो पेटीएम के विकास काम में मार्गदर्शन का काम करते रहेंगे.

विजय शेखर शर्मा का बयान

कंपनी ने वरुण श्रीधर, जो पेटीएम मनी को लीड कर रहे थे, को पेटीएम सर्विसेज के सीईओ के रूप में नियुक्त किया है, जो म्यूचुअल फंड और अन्य मनी मैनेजमेंट प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूशन में काम करते हैं. पेटीएम सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा “मैं भावेश को उनके योगदान और सुचारु परिवर्तन करने में भूमिका के लिए धन्यवाद देता हूं. हमारा ध्यान पेमेंट और क्रेडिट पर पहले से कहीं और मजबूत हुआ और मैं अपनी योजनाओं को लागू कर प्रत्येक व्यवसाय में मौजूद अनुभवी अधिकारियों के साथ काम करूंगा.” 

कंपनी में बदलाव

कंपनी ने लीडरशीप में बड़ा बदलाव किया है. फिनटेक फर्म पेटीएम ने राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है. बैंक ने बयान में कहा गया कि “राकेश सिंह को हाल ही में पेटीएम मनी लिमिटेड के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है. उनके पास दो दशक सगे ज्यादा अनुभव है राकेश सिंह पहले फिस्डम में स्टॉक ब्रोकिंग बिजिनेस के सीईओ थे और उन्होंने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ प्रमुख प्रबंधन पदों पर कार्य किया है.

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.