Breaking News, Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी,PM Modi ने किया मताधिकार का इस्तेमाल, लोगों को दिए ऑटोग्राफ

Lok Sabha Election 2024 live: देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के क्रम आज यानी 07 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है, चुनाव के इस चरण में 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग Start है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित पोलिंग बूथ पर डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील

देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है. आज यानी मंगलवार को चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा. चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की 25, गोवा की 2, छत्तीसगढ़ की 7 और कर्नाटक की 14 सीटों पर वोटिंग होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 26 अप्रैल को दूसरे चरण और 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान संपन्न कराया गया था. चुनाव की तीसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिंपल यादव, दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चरण में कुल 1331 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है.

पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.45 के आस-पास अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने इसके बाद मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. ‘मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में वोटिंग का एक अलह महत्व है. उसी भाव से देशवासी बड़ी मात्रा में घरों से बाहर निकलें और अपने-अपने क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने के लिए मतदान जरूर करें.

लोगों को दिए ऑटोग्राफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के मतदान के दौरान अपने चीर परिचित अंदाज में नजर आए. उन्होंने अपना वोट डालने के बाद न सिर्फ इलाके के लोगों के साथ संवाद किया बल्कि उन्हें अपने ऑटोग्राफ भी दिए. इस बीच उनके एक समर्थक की ओर से बनाई स्केच भी उन्होंने देखी.

पीएम मोदी ने अपने समर्थकों का अभिवादन भी किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक देखने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.

 

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.