Activity

वरुथिनी एकादशी आज, जानिए भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए क्या करें ?

शास्त्रों के अनुसार वरुथिनी एकादशी का व्रत करके नियम परायण मनुष्य सब पापों से मुक्त हो वैष्णव पद प्राप्त कर लेता है। यदि आप व्रत रख रहे हैं तो जानिए कि इस दिन आप भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए क्या करें..

एकादशी के दिन ये करें
नारद पुराण के अनुसार इस दिन उपवास करके भगवान मधुसूदन की पूजा करनी चाहिए। इसमें सुवर्ण, अन्न, जल, कन्या और धेनु का दान उत्तम माना गया है। वरुथिनी एकादशी के दिन ऐसा करने से श्री नारायण की कृपा मिलती है।

वरुथिनी एकादशी के दिन श्री हरि को तुलसी की मंजरी और पत्र जरूर अर्पित करने चाहिए। इस दिन तुलसी जल से पूरे घर में छिड़काव करें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। इस दिन तुलसी के पत्र नहीं तोड़ने चाहिए। शास्त्रों में ऐसा करना वर्जित बताया गया है।  इस दिन गीता पाठ, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ व ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जप करना बहुत ही फलदाई होता है। ऐसा करने से प्राणी पापमुक्त-कर्जमुक्त होकर विष्णुजी की कृपा पाता है।

यह व्रत वैशाख मास में पड़ने के कारण इस दिन गर्मी से राहत देने वाली शीतल वस्तुओं का दान करना चाहिए। इस दिन गोदान, वस्त्रदान, छत्र, जूता, फल आदि का दान करना बहुत ही लाभकारी होता है।

ऐसा न करें

  • पौराणिक मान्यता के अनुसार एकादशी में ब्रह्महत्या सहित समस्त पापों का शमन करने की शक्ति होती है, इस दिन मन, कर्म,वचन द्वारा किसी भी प्रकार का पाप कर्म करने से बचने का प्रयास करना चाहिए।
  • इस तिथि पर लहसुन, प्याज, मांस, मछली, अंडा आदि तामसिक आहार के सेवन से भी दूर रहना चाहिए और दिन में नहीं सोना चाहिए।
  • इस दिन किसी की बुराई या चुगली न करें। माता पिता, गुरु या अन्य किसी का दिल न दुखाएं और न ही किसी का अपमान करें।
  • एकादशी के दिन चावल नहीं खाने चाहिए। जो लोग एकादशी का व्रत नहीं करते उन्हें भी चावल नहीं खाना चाहिए।

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.